रिव्यू ड्रीम गर्ल
 निर्देशक राज शांडिल्य
 निर्माता एकता कपूर शोभा कपूर नचिकेत पंत विद्या
 कलाकार आयुष्मान खुराना नुसरत भरुचा  अन्नू कपूर मनजोत सिंह
 अवधि 2 घंटा 17 मिनट
 भाषा हिंदी
 रिलीज डेट 13 सितंबर
 रेटिंग 3.5 स्टार
 आयुष्मान खुराना कुछ फिल्मेंअलग अंदाज मे ही करते हैं जैसे विकी डोनर अंधाधुन ऐसी उनकी कई फिल्में हैं|
Dream  girl राज शांडिल्य की रोमांटिक कहानी है जो एक कर्मवीर सिंह के बारे में है जो महिलाओं के आवाज में बोल सकता है
 कहानी कर्मवीर बचपन से ही लड़कियों की आवाज में बोल सकता था कर्मवीर बड़ा होता है और रोजगार की तलाश करता है
रोजगार न मिलने पर वह छोटे-छोटे नाटकों में सीता का किरदार निभाता है लेकिन उसके पिताजी इस कार्य से खुश नहीं थे उसके पिताजी चाहते थे कि उसको कोई स्त्री स्थिर नौकरी मिल जाए कर्मवीर एक दिन अखबार में ऐड देखता ऐड में सेक्सी चैट कॉल सेंटर पर कार्य करना था|
 कर्मवीर कार्य करने के लिए राजी हो जाता है और वह पूजा के नाम से कॉल सेंटर पर नौकरी करने लगता कर्मवीर ग्राहकों से महिलाओं की आवाज में बात करता तब उसको महसूस होता  कि दुनिया के लोगों में कितना अकेलापन है इस तरह वह नौकरी करते करते हैं वहां के कुछ ग्राहक उससे प्यार करने लगते हैं यहीं से उसकी परेशानी शुरू हो जाती है|
एक  दिन कर्मवीर की मुलाकात माही से होती है कर्मवीर यानी पूजा की प्रेमियों की लिस्ट मे माही का भाई और शायर पुलिस वाला चिंटू मिंटू अमित इस तरह उसके प्रेमियों की लिस्ट लंबी होती जाती है यहीं से कॉमेडी की शुरुआत होती है|
ड्रीम गर्ल (Dream Girl movie review) मे हर एक्टर ने बहुत ही अच्छी तरह से किरदार निभाया है मनजोत सिंह सबके चेहरे पर हंसी लाए हैं नुसरत बाहर जाने भी माही का रोल अच्छा निभाया है अनु कपूर ने आयुष्मान के पिता और पूजा के आशिक के रोल मे ड्रीम गर्ल मूवी में कुछ मजा बढ़ा दिया विजय राज ने पुलिसिया शायर का रोल भी बखूबी निभाया है|
 ड्रीम गर्ल के निर्देशक राज शांडिल्य ने एक कॉमेडी फिल्म बनाई है|
 ड्रीम गर्ल मूवी में 4 गाने हैं
 राधे राधे
 दिल का टेलीफोन
 धगला लगाली
 एक मुलाकात
 अपनी राय दें कमेंट में